आज राज्यसभा में रचा जाएगा इतिहास, लोकसभा से पास महिला आरक्षण बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में बिल पर बहस के दौरान बीजेपी के पहले स्पीकर होंगे जेपी नड्डा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पक्ष बीजेपी से 14, कांग्रेस से 4 महिला सांसद रखेंगी अपना पक्ष. राज्यसभा में पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जाएगा बिल. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद बन जाएगा कानून. लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल के पक्ष में पड़े 454 वोट-विरोध में महज 2 मत. पीएम मोदी ने सांसदों को दी बधाई. गृहमंत्री अमित शाह ने जाति जनगणना कराने पर भी रुख किया साफ - बोले चुनाव के बाद परिसीमन-जनगणना होगी. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
The Women's Reservation Bill passed by the Lok Sabha will be presented in the Rajya Sabha today. JP Nadda will be the first speaker of the BJP during the debate on the bill in Rajya Sabha. Watch the video to know more.