बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. अभी कार्यवाही जारी है. बहुमत परीक्षण के पहले संयुक्त सदन को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. सीएम नीतीश कुमार थोड़ी देर में बहुमत साबित करेंगे. उससे पहले आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदल लिया है. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीट है. आरजेडी के 79 विधायक, बीजेपी 78 विधायक, जेडीयू के 45 विधायक हैं. बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए. आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल सपरिवार अयोध्या जा रहे हैं. देखें 25 बड़ी खबरें.
Nitish government has to prove majority in the assembly today. The proceedings are still ongoing. The Governor will address the Joint House before the majority test. Watch the Video to Know More