पहाड़ों पर जोरदार बारिश जारी है. देहरादून के मालदेवता में ताश के पत्तों की तरह ढही डिफेंस कॉलेज की इमारत. भारी बरिश से पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में अलकनंदा नदी के जलस्तर ने चेतावनी रेखा को किया पार. निचले इलाकों में भरा पानी. बाढ़ और बारिश के हालातों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक. अधिकारियों को दिए राहत और बचाव काम से जुड़े जरूरी निर्देश. हिमाचल प्रदेश में बारिश से हो रही है भारी नुकसान. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली हालात की जानकारी. सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का लिया फैसला. देखें आज की 25 बड़ी खबरें.
Heavy rain continues in the mountains. Defense College building collapsed in Maldevta, Dehradun. Due to heavy rains, the water level of the Alaknanda River crossed the danger mark in Pauri Garhwal's Srinagar. Watch the Video to know more.