scorecardresearch

TOP 25 News: असम में 14 हजार 300 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, देखें 25 बड़ी खबरें

आज देश में त्योहारों की धूम है. ऊत्तर में बैसाखी तो पूर्वोत्तर में रोंगाली बिहू के बिखरे हैं रंग. असम के लिए इस बार के रोंगाली बिहू बना यादगार. आज असम के दौरे पर पीएम मोदी हैं. असम पर तोहफों की बरसात. करीब 14 हजार 300 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास. असम के लोगों के लिए खुशखबरी. गुवाहाटी को अत्याधुनिक एम्स का तोहफा. 1120 करोड़ रुपये की लागत से बना है 750 बिस्तरों वाला गुवाहाटी एम्स. हर साल 100 एमबीबीएस छात्रों की प्रवेश क्षमता. देखें देश की 25 बड़ी खबरें.

Today there are a lot of festivals in the country. Today PM Modi is on a tour of Assam. The 750-bed Guwahati AIIMS has been built for Rs 1,120 crore. Watch the video to know more.