scorecardresearch

TOP 25 News: पीएम मोदी आज यूपी के दौरे पर, संभल में कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास..देखें 25 बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज यूपी के दौरे पर हैं. संभल में पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. पूरे विधि विधान से भूमि पूजन का अनुष्ठान हुआ. कल्किधाम में पीएम मोदी ने पूजा-पाठ भी की. पीएम मोदी ने कल्कि धाम के प्रस्तावित मॉडल का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में आए लोगों और कल्कि भक्तों को पीएम मोदी ने संबोधित किया. कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी सहित पांच हजार साधु-संत शामिल हुए. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने समारोह में शिरकत की. श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट मंदिर का निर्माण करा रहा है. देखें बड़ी खबरें.

PM Modi is on a Visit of UP today. PM Modi laid the foundation stone of Kalki Dham temple in Sambhal. The ritual of Bhoomi Pujan was performed with full rituals.