आज दीवाली पर लोग अपने घरों को पूजा के बाद दीपों से करते हैं रोशन. मान्यता है कि 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने पर मनी थी दीवाली. ज्योतिष्य के जानकारों की मानें तो दीपावली पर शाम को समृद्धि देने वाले 4 राजयोग बनेंगे. शश, कुलदीपक, शंख और लक्ष्मी योग बनने से महापर्व और बढ़ेगा शुभ फल. देखें बड़ी खबरें .