TOP News: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों का दबदबा कायम है. भारत की झोली में अब तक 7 मेडल आ चुके हैं. भारत ने अब तक एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पेरिस पैरालंपिक में भारत की महिला पैरा रेसर प्रीति पाल ने रचा इतिहास. वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) इवेंट में हासिल किया ब्रॉन्ज मेडल. देखें सुबह की बड़ी खबरें.