लोकसभा में राहुल गांधी ने 'जय संविधान' के साथ अपने भाषण की शुरूआत की. इसके साथ ही हरे रंग की संविधान की प्रति भी दिखाया. राहुल गांधी ने शिव की तस्वीर दिखाई. स्पीकर के एतराज जताने पर राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्या सदन में शिव की तस्वीर नहीं दिखाई जा सकती. देखें अभी तक की बड़ी खबरें.
Rahul Gandhi started his speech in Lok Sabha with 'Jai Samvidhan'. Along with this, he also showed a copy of the Constitution in green color.