Bihar: बिहार की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. CM नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा-क्या गारंटी है कि नीतीश फिर नहीं पलटेंगे. देखें खबरें और भी.
To prove its majority in the Assembly, the floor test of the Nitish Kumar government in Bihar is underway.