scorecardresearch

सीएम नीतीश की बढ़ी मुश्किलें, कानून मंत्री के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पर भी विवाद

बिहार में सीएम नीतीश की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के बाद अब उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. जेडीयू विधायक बीमा भारती ने मोर्चा खोल दिया, कहा- अगर मंत्री पद से लेसी सिंह को नहीं हटाया गया तो पद से दे दूंगी इस्तीफा.

After Law Minister Kartikeya Singh, now a controversy has arisen regarding Consumer Protection Minister Lacey Singh in Bihar.