scorecardresearch

Top News: Chhattisgarh के नए सीएम होंगे Vishnu deo Sai, भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला, देखें बड़ी खबरें

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे. रविवार को रायपुर में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा आदिवासी चेहरा मानने जाने वाले विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं. विष्णुदेव साय की गिनती पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के करीबियों में होती है. वह रायगढ़ से सांसद रहे हैं और 2020 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.

Vishnudev Sai will be the new CM of Chhattisgarh. The decision was taken in the BJP legislature party meeting held in Raipur on Sunday. Vishnudev Sai, who is considered a big tribal face in the politics of Chhattisgarh, is the MLA from Kunkuri assembly seat.