इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि चन्द्रमा मन का कारण होता है और इसकी स्थिति देखकर मन को जान सकते हैं. चन्द्रमा कमजोर हो तो मन और वाणी पर नियंत्रण नहीं रहता. अगर इसमें अग्नि तत्त्व के ग्रह जैसे मंगल या सूर्य आ जाएं तो व्यक्ति क्रोधी होता है. मंगल अगर नीच राशि का हो या अग्नि तत्त्व की राशि का हो तो व्यक्ति बहुत क्रोधी होता है. जिनका जन्म दोपहर का हो ऐसे लोगों को भी काफी क्रोध आता है.
In this video, astrologer Shailendra Pandey is telling If the moon is weak then there is no control over mind and speech. If the planets of fire element like Mars or Sun come in it then the person becomes short-tempered. If Mars is in a low sign or in a sign of fire element then the person becomes very short-tempered. People who are born in the afternoon also become very short-tempered.