scorecardresearch

इस दिन से शुरू होगा कार्तिक का महीना, खानपान में बरतें ये सावधानियां

वैसे तो हर माह की अपनी अलग खूबी होती है परंतु हिन्दू धर्म में कार्तिक मास अत्यधिक पवित्र महीना माना जाता है. यह चातुर्मास का अंतिम मास है, इसी माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस महीने में धन और धर्म दोनों से सम्बंधित प्रयोग किये जाते हैं. इसी महीने में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है. इस महीने में दीपदान और दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बार कार्तिक का महीना 21 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक रहेगा. आज गुडलक स्पेशल में पंडित शैलेंद्र पांडेय कार्तिक मास की महिमा और इस महीने में खान पान और जीवनचर्या के नियम बता रहें हैं. देखें.

According to Hindu Purana, Kartik month is considered to be the holiest month. This year Kartik month will start on October 21 and end on November 19. Watch this special episode to know the rules that should be followed this month.