scorecardresearch

Anju Nasrullah Love Story: अंजू के मामले में बड़ा अपडेट, पाकिस्तानी पत्रकार ने बुर्के में अंजू का वीडियो किया ट्वीट

भारत से पाकिस्तान जाकर शादी करनेवाली अंजू के मामले में एक बड़ा अपडेट आपको दे रहे हैं.एक खास वीडियो आपको दिखा रहे हैं.पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और दावा किया है कि इस वीडियो में भारत से पाकिस्तान जाकर शादी करनेवाली अंजू दिख रही है.आप देख सकते हैं इस वी़डियो में कुछ लोग डिनर कर रहे हैं, जिनमें एक महिला भी बुर्के में है.वीडियो शेयर करनेवाले पाकिस्तानी जर्नलिस्ट का दावा है कि बुर्के में अंजू है जो डिनर कर रही है. दावा किया गया है कि वीडियो में नसरुल्ला भी है जिससे अंजू के ब्याह रचाने की खबर है. नसरुल्ला ने टोपी पहनी हुई है जबकि अंजू बुर्के में उसके बगल में बैठी है और साथ में नसरुल्ला के कई दोस्त बैठे हुए हैं.

A journalist from Pakistan has shared a video on Twitter and has claimed that in this video Anju is seen going from India to Pakistan to get married. The Pakistani journalist who shared the video claims that Anju is having dinner in a burqa. Watch the Video to know more.