अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को मंदिर में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने वाली है. इस पावन अवसर पर देशवासियों को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है. इसके लिए देशभर के 45 प्रांतों में 'अक्षत कलश' भेजे जा रहे हैं. साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में 2 करोड़ से ज्यादा पर्चे छपवाए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के 5 लाख गांवों में 'आनंद उत्सव' भी होंगे. इसी क्रम में आज 'राम मंदिर ट्रस्ट' की ओर से अयोध्या में 'अक्षत कलश पूजन' किया गया.
Shri Ramlala's consecration is going to take place in the temple in Ayodhya on 22nd January. The countrymen have been invited to Ayodhya on this auspicious occasion. For this, 'Akshat Kalash' are being sent to 45 provinces across the country.