scorecardresearch

Ayodhya में तेजी से चल रहा है भव्य मंदिर निर्माण का काम, 290 जगहों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ

रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी 2024 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की संभावित तारीख है. हालांकि भव्रम मंदिर के साथ-साथ बाकी चीजों पर भी फोकस किया जा रहा है. ताकि भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित बातों को श्रद्धालु आसान रूप से जान सकें. इसी के तहत राम स्तंभ लगाने की योजना भी है. पहले राम स्तंभ की तस्वीरें सामने भी आ चुकी हैं. ये स्तंभ कहां लगेंग उन पर क्या अंकित होंगे. इस सबके बारे में विस्तार से जान लीजिए.

The construction work of a grand temple in Ramnagari Ayodhya is going on at a fast pace. 22 January 2024 is the probable date of Ramlala's consecration. However, along with Bhavram temple, focus is also being placed on other things.