जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की आस्था वाली यात्रा की. पिछले कई दिनों से आप देखते औऱ सुनते रहें कि किस तरह पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपना दरबार लगाते हैं और हज़ारों-लाखों भक्त उनके दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. लेकिन आज बाबा बागेश्वर खुद ही आस्था की चौखट पर पहुंचे. बाबा बागेश्वर आज मुंबा देवी के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे.
Today in GNT Special, we will talk about the journey of faith of Peethadhishwar Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham. For the past several days, you kept watching and listening how Pandit Dhirendra Shastri conducts his court and thousands and lakhs of devotees come to attend his court.