पाकिस्तान में सियासी उथल पुथल की बड़ी वजह इमरान खान को हर तरीके से ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है. इसकी जड़ यूं तो इमरान के फौज से बढ़ते टकराव में छिपी थी लेकिन इमरान के इस्तीफे, फिर गिरफ्तारी और उसके बाद हिंसा.फौज के ठिकानों पर हमले से होते हुए अब इस मोड़ पर आ गई है कि इमरान पाकिस्तान की सियासत का वो नाम बन चुके हैं. जिसे शहबाज सरकार को जुबां पर लाना पर भी गंवारा नहीं. तस्वीर और तकरीरें देखना और सुनना तो दूर की बात है. पाकिस्तान में सरकार और फौज दोनों की एक ही ख्वाहिश को मुल्क इमरान बिना हो. लेकिन क्या ये मुमकिन है.सबसे पहले देखिए इमरान ब्लैकआउट से जुड़ी ये रिपोर्ट.
The main reason for the political upheaval in Pakistan is trying to hide Imran Khan in every way. The root of this was hidden in Imran's increasing confrontation with the army, but after Imran's resignation, then arrest and then violence.