scorecardresearch

Pakistan Employment Crisis: पाकिस्तान में बढ़ रहा है रोजगार का संकट, 62 लाख लोगों की जा सकती है नौकरी

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने हर सुबह एक नई मुसीबत खड़ी हो जाती है.महंगाई की वजह से आम पाकिस्तानी की थाली से रोटी गायब होने लगी है. आटे जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं और बीते दिन बिजली संकट के चलते पाकिस्तान के करीब 30 शहर अंधरे में डूब गए. वहीं अब पाकिस्तानी अवाम के सामने रोजगार का संकट गहराता जा रहा है. हजारों पाकिस्तानी हर रोज अपनी नौकरियां गंवा रहे हैं.

The employment crisis is getting deeper in front of Pakistani people. Thousands of Pakistanis are losing their jobs every day. Watch this video To know more.