scorecardresearch

First Day of Sawan 2023: आज से हुई सावन की शुभ शुरुआत, देश के मंदिरों में बढ़ी भक्तों की भीड़..देखें स्पेशल रिपोर्ट

आज से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है. देश में सावन के महीने को महादेव की भक्ति का महीना माना जाता है.मान्यता है कि सावन में खासकर सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक से शिवजी को प्रसन्न किया जा सकता है.कहते हैं कि सावन में जलाभिषेक करने पर पूरे साल के पुण्य की प्राप्ति होती है.इस बार का सावन इसलिए और भी खास है कि पूरे 19 साल बाद शुभ संयोग बना है.सुबह से ही शहर शहर शिवालयों में भोले के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.बम बम भोले के जयकारे की गूंज सुनाई दे रही है.शिव के धाम काशी विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ के अभिषेक के लिए सुबह से भक्तों की भारी भीड़ लगी है.महाकल मंदिर में सावन के पहले दिन विधि विधान से भगवान का अभिषेक हुआ.

This time Sawan is special that after 19 years there has been an auspicious coincidence. Devotees of Bhole are thronging the temples since morning. Watch the video to know more.