scorecardresearch

आजादी के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री पहुंचे बाबा बैद्यनाथ के धाम, जानिए शक्तिपीठ की क्या है महिमा?

आज पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ के धाम पहुंचे. करीब 5 घंटे के दौरे पर झारखंड के देवघर पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने बाबा बैद्यनाथ के मंदिर तक लंबा रोड शो किया. इस दौरान वो गाड़ी से बाहर भी निकले और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं बैद्यनाथ के दरबार में पहुंचकर पीएम ने पूजा-अर्चना की. देखें जीएनटी स्पेशल.

For the first time, the Prime Minister of India reached the Baba Baidyanath Dham. PM Modi, who reached Deoghar in Jharkhand on a five-hour tour, first inaugurated the Deoghar airport. After this, the PM did a long road show. Watch the video to know more updates.