आज बप्पा की विदाई की बेला है. आज बप्पा को विधि विधान के साथ विदाई दी जा रही है. मुंबई में गणपति प्रतिमा विसर्जन की खास तैयारियां की गई हैं. सुबह सुबह बप्पा की विसर्जन आरती की जा रही है. मुंबई में बप्पा को विदाई देने के लिए आज जनसैलाब उमड़ रहा है.मुंबईचा राजा हो या लालबागचा राजा..विदाई के लिए यात्रा निकल रही है..सड़कों पर भक्तों का हुजूम है...गिरगांव चौपाटी में बप्पा को विदा कर दिया गया है.
Today Ganpati immersion is being done in every part of the country. A crowd of people has gathered in Mumbai to bid farewell to Bappa. watch live.