scorecardresearch

Guru Nanak Jayanti 2021: गुरु नानक देव जी की जयंती कल, जानें इस दिन का महत्व

गुरु वो होता है जो ज़िंदगी का रास्ता दिखाता है, गुरु वो होता है जो ज़िंदगी बदल देता है. आज देश में एक ऐसे ही महान गुरु के जन्मोत्सव का उल्लास है. जिन्होंने जन्म तो इंसान के रूप में लिए लेकिन अपने जीवन में आदर्शों की ऐसी लकीर खींची कि जीते-जी भगवान बन गए. देश में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर, सिखों के पहले गुरु, नानक देव का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के तौर पर मनाने की परंपरा है. इस बार भी देश में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ गुरुनानक देव के 552वें प्रकाश पर्व को मनाया जा रहा है. देखें जीएनटी स्पेशल.

Every year on the occasion of Kartik Purnima, the birthday of the first Sikh Guru, Nanak Dev is celebrated in the country. There is a tradition to celebrate this day as the Prakash Parv of Guru Nanak Dev. This time also the 552nd Prakash Parv of Guru Nanak Dev is being celebrated with full joy in the country.