scorecardresearch

INS Imphal: डिफेंडर भी और अटैकर भी, समंदर का ऑलराउंडर बनाती हैं INS इंफाल की ये खूबियां

भारत की नौसेना को आज एक और ताकतवर स्वदेशी युद्धपोत मिल गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी मे आज मुंबई में INS इंफाल को नौसेना में शामिल किया गया. 7400 टन वजन वाले इस भारी भरकम युद्धपोत की खासियत है कि ये समुद्री जंग के हालात में डिफेंडर और अटैकर दोनों की भूमिका बखूबी निभा सकता है. आपको बता दें कि इंफाल ऐसा पहला युद्धपोत है जिसका नाम देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के किसी शहर पर रखा गया है.

Indigenously developed warship INS Imphal was commissioned in the Indian Navy today in Mumbai. With the induction of this sea warrior equipped with deadly missiles like BrahMos, the strength of the Navy has increased multiple times.