scorecardresearch

शिवभक्तों को रेलवे की सौगात, अपना देश कार्यक्रम के तहत दिव्य काशी यात्रा ट्रेन की हुई शुरुआत

देश भर के शिवभक्तों को एक बार फिर, भोलेनाथ की काशी को करीब से जानने, देखने और महसूस करने का मौका मिला है. अब शिव भक्तों को भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी के पौराणिक इतिहास को अपने वर्तमान में समाहित करने का अवसर मिला है और ये अवसर दिया है भारतीय रेलवे ने. भारतीय रेलवे ने देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत दिव्य काशी यात्रा ट्रेन की शुरुआत की है. दिव्य काशी यात्रा में भक्तों को काशी के सभी मंदिरों और अहम धार्मिक जगहों पर घुमाया जाएगा. दिल्ली से काशी और काशी से दिल्ली तक की इस यात्रा में, शिव भक्तों को काशी के युगों पुराने इतिहास के झरोखे में झांकने का मौका मिलेगा.

Indian Railways has started the Divya Kashi Yatra train under the Dekho Apna Desh program. In the Divya Kashi Yatra, devotees will be taken to all the temples and important religious places of Kashi.