scorecardresearch

Kolkata Durga Puja Pandal: कोलकाता का हर पंडाल खुद में खास, रिकॉर्ड संख्या में पंडाल पहुंच रहे श्रद्धालु...देखें स्पेशल रिपोर्ट

आज शारदीय नवरात्र की महानवमी है. महानवमी के मौके पर देशभर के मंदिर में आस्था और भक्ति का सैलाब देखने को मिल रहा है. बात पश्चिम बंगाल की करें तो वहां दुर्गा पूजा उत्सव की शुरूआत हो चुकी है. सबसे ज्यादा वहां के पंडाल सुर्खियों में हैं. अलग-अलग थीम पर तैयार किए गये ये पंडाल भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. किसी पंडाल में इतिहास की झलक देखने को मिल रही है, तो किसी पंडाल के जरिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इन पंडालों में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Today is Mahanavami of Shardiya Navratri. A Huge crowd of devotees is seen in temples across the country On the occasion of Maha Navami.