scorecardresearch

Lalbaugcha Raja Mumbai: लालबाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाने की होड़, 2 करोड़ से ज्यादा का आया चढ़ावा

लालबाग के राजा का गणपति पंडाल मुंबई का सबसे अधिक लोकप्रिय सार्वजनिक गणेश मंडल है. जहां देश ही नहीं विदेशों से लोग गणपति की एक झलक पाने पहुंचते हैं.क्या खास क्या आम यहां आने वाला हर कोई बप्पा की भक्ति के रंग में नजर आता है.इस बार भी लाल बाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाने वाले उमड़ रहे हैं. लाल बाग के राजा के दरबार में अब तक 75 लाख लोग हाजिरी लगा चुके हैं.यही वहीं बप्पा के चरणों में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा भी चढ़ चुका है.तो चलिए आपको दिखाते हैं कैसे इस बार भी सर चढ़कर बोल रहा है लाल बाग के राजा का जलवा.

Raja's pandal of Lalbagh in Mumbai is the most popular. Devotees from all over the country and abroad come here to have darshan of Ganpati Bappa. Watch the video to know more.