scorecardresearch

Mann Ki Baat 100th Episode: मिलिए खास मेहमानों से जिनसे PM Modi ने की मन की बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल इस सेंचुरी एपिसोड के सफर को याद किया. बल्कि उन मुद्दों और लोगों की भी चर्चा की जिनकी बदौलत इस प्रोग्राम को एक मिशन बनाने में कामयाबी मिल सकी है.

Today the 100th episode of the country's Prime Minister Narendra Modi's Mann Ki Baat was aired. On this occasion, Prime Minister Modi not only remembered the journey of this century episode. Rather, those issues and people were also discussed, due to which success has been achieved in making this program a mission.