पूरा देश गणपति के रंग में रंगा है, लेकिन सितारों की नगरी मुंबई का नजारा एकदम अलग है. इस वक्त पूरी मुंबई नगरी गणपति बप्पा के रंग में रंगी है. इस उत्सव को सितारों की चहल पहल ने और बड़ा बना दिया है. कोई अपने घर गणपति को लाया है तो कोई बप्पा की पूजा में शामिल होने पहुंचा. गणेशोत्सव के रंग में फ़िल्मी सितारे भी रंग गए हैं.