scorecardresearch

New Parliament Inauguration: देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर, साधु संतों की मौजूदगी में PM Modi ने नई संसद का किया उद्घाटन

आज का दिन ऐतिहासिक है. देश को लोकतंत्र का नया मंदिर मिला. करीब डेढ घंटे के धार्मिक रीति रिवाजों से भरपूर कार्य़क्रम में वैदिक मंत्रोच्चार हुए, पवित्र हवन किया गया और इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने साधु संतों की मौजूदगी में नई संसद का उद्घाटन किया. नई संसद के उद्घाटन अवसर को आज रीति रिवाजों, सांस्कृतिक परंपराओं और सर्व धर्म की सुर लहरियों ने बेहद खास बना दिया. नाद स्वरम के स्वर गूंजते रहे, मंत्रों की पवित्र ध्वनियां माहौल को आध्यात्मिक शक्ति से सराबोर करती रही और इन सबके बीच देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर. ये मौका बेहद खास रहा. इस खास मौके पर पीएम की मौजूदगी और संबोधन ने सभी को जोश से भर दिया. पवित्र सिंगोल को पूरे सम्मान के साथ ले जाकर पीएम ने लोकसभा में स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया. और इसके बाद हुई एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा जिसमें 11 धर्मगुरुओं ने शिरकत की.

Today is a historic day. The country got a new temple of democracy. Vedic mantras were chanted in a program full of religious rituals of about one and a half hours, holy havan was performed and after that PM Narendra Modi inaugurated the new parliament in the presence of saints. Today, the occasion of the inauguration of the new parliament was made very special by the customs, cultural traditions and the sound waves of all religions.