पाकिस्तान गंभीर संकट में फंसा हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए), तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इमरान खान की पार्टी से सेना जूझ रही है. बलूचिस्तान में विद्रोहियों के हमले तेज हुए हैं. खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी सक्रिय है. इमरान की पार्टी सेना के खिलाफ खड़ी है. सैनिक इस्तीफा दे रहे हैं. पाकिस्तान के परमाणु हथियार भी खतरे में हैं. आर्थिक संकट गहरा रहा है. चीन और अमेरिका से रिश्ते खराब हो रहे हैं. पाकिस्तान के चार टुकड़े होने की आशंका जताई जा रही है.