scorecardresearch

India Floods 2024: देश के कई हिस्सों में लोग बारिश और बाढ़ से बेहाल, लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन..जानिए ताजा अपडेट

मॉनसून के राहत की फुहारों के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश ने बाढ़ की शक्ल ले ली है. पूरब से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, लोग बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. जगह-जगह लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

Thousands of people have been rescued so far through relief and rescue operations amid rain and floods. More than 10 thousand people have been rescued so far in Uttarakhand alone.