scorecardresearch

PM Modi America Visit: 21 जून से अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी, दोनों देशों में जबरदस्त उत्साह, देखिए ये खास रिपोर्ट

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का काउंटडाउन शुरु हो चुका है वो 20 जून से 25 जून तक अमेरिका में रहेंगे. उनकी यात्रा से दोनो देशों में उत्साह है..माना जा रहा है कि उनकी अमेरिका की राजकीय यात्रा के महत्वपूर्ण नतीजे होंगे. ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे. मोदी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन और उनके परिवार की तरफ से आयोजित डिनर में हिस्सा लेंगे. वो स्टेट डिनर में भी हिस्सा लेंगे जहां उनके स्वागत के लिए भारतीय- अमेरिकी मौजूद होंगे. उम्मीद है पीएम मोदी की ये यात्रा भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करेगी.

The countdown for PM Modi's visit to America has started, he will be in America from June 20 to June 25. There is enthusiasm in both the countries due to his visit. It is believed that his state visit to America will have important results.