scorecardresearch

PM Modi ने Haryana में सड़क से गंदगी साफ कर स्वच्छता का दिया संदेश, देखिए श्रमदान का वीडियो

कल महात्मा गांधी की जयंती है. बापू के स्वच्छता ही सेवा के सिद्धांत को लेकर गांधी जयंती से एक दिन पहले पीएम मोदी स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया. पीएम ने हरियाणा में सड़क से गंदगी साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. पीएम ने अपने श्रमदान का वीडियो सोशल मीडिया एप एक्स के हैंडल पर शेयर किया है.

Tomorrow is the birth anniversary of Mahatma Gandhi. Following Bapu's principle of cleanliness is service, a day before Gandhi Jayanti, PM Modi donated labor in the cleanliness campaign. PM gave the message of cleanliness by clearing dirt from the roads in Haryana.