अब बस हर किसी को इंतेजार उस पल का है जब ब़ॉलीवुड की परी और सियासत की दुनिया का चमकता सितारा परिणय सुत्र में बंध जाएंगे और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. जिसके बाद मुहब्बत का एक और फसाना मुकम्मल होगा और बातों, मुलाकातों, यारियों और दिलदारियों की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते राघव और परिणीति के इस रिश्ते को आज मंज़िल मिल जाएगी.
Now everyone is waiting for that moment when the fairy of Bollywood and the shining star of the world of politics will tie the knot and become each other forever.