scorecardresearch

Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि पर महासंयोग, 24 सालों के बाद बन रहे हैं कई शुभ योग...देखिए स्पेशल रिपोर्ट

सावन शिवरात्रि का पावन पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा. इस बार यह शिवरात्रि कई दुर्लभ और शुभ संयोगों के साथ आ रही है, जिनमें मालवीय राज योग, गज केसरी योग, नव पंचम योग, बुद्धादित्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग शामिल हैं. 24 सालों के लंबे अंतराल के बाद चंद्रमा, गुरु, शुक्र, सूर्य और बुध शुभ संयोग बना रहे हैं, पिछली बार ऐसा 2001 में हुआ था. विशेष रूप से, 100 सालों बाद मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति बन रही है, जिससे गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ये योग जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले माने जाते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि इन शुभ संयोगों में शिव उपासना से वरदानों की प्राप्ति होती है.