scorecardresearch

Chhath Puja 2021: छठी मैया पूरी करेंगी हर मनोकामना, शहर-शहर तैयार हो रहे छठ घाट

आस्था के महापर्व छठ जिसकी आज से शुरूआत हो गई है.सूर्य देव की आराधना के इस महाव्रत से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है.कहते हैं चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व में की गई सूर्य की उपासना धन, सम्मान और सेहत से मालामाल कर सकती है.लेकिन छठ का नाता सिर्फ धर्म से नहीं है. ये तो लोगों के आस्था और विश्वास से जुड़ा है. इसीलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. देखें गुड न्यूज टुडे.

The great festival of faith, Chhath, has started from today. The faith of crores of people is associated with this great fast of worship of Sun God. But Chhath is not only related to religion. It is related to the faith and belief of the people. Watch Good News Today.