scorecardresearch

Good News: भारत में पहली बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की आबादी, देखें राज्यों का हाल

आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हो गई है. पांचवे नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक देश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओ की आबादी बढ़ी है. पहली बार भारत की कुल आबादी में एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या एक हजार बीस हो गई है. महिलाओं की आबादी को लेकर पांचवे नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे ने जो खुशखबरी दी है, उसका इंतजार आजादी के बाद से ही किया जा रहा था. देखें क्या है राज्यों का हाल.

For the first time, India now has more women than men. According to the fifth National Family Health Survey, India now has 1,020 women for every 1000 men. Watch this episode to know more.