scorecardresearch

क्यों खतरनाक है कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट? ये किस तरह से है अलग..समझिए

पूरी दुनिया जिस कोरोना के डेल्टा स्वरुप से जूझ रही थी, वहां इस जद्दोजहद से कोई देश निकल पाता कि ओमिक्रॉन आ गया. कोविड-19 का नया वेरियंट, डेल्टा से भी कहीं ज्यादा संक्रामक है, और ये दावा वैज्ञानिक कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका में कहर बरपा रहे इस वेरियंट का वास्ता B.1.1.529 लीनिएज से है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरियस ऑफ कंसर्न बताया है, ये भी कहा जा रहा है, कि ओमिक्रॉन पर वैक्सीन कम असरदार साबित होगी, लेकिन इन दावों से परे वैज्ञानिक रिसर्च पर जोर दे रहे हैं, ताकि इस नए वायरस के स्वभाव को समझा जा सके. इससे पहले भी कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ चुके हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रिका में मिला ये नया वैरिएंट इसलिए खतरनाक है. क्योंकि द. अफ्रीका में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वैरिएंट के हैं.

The Omicron variant has been described by the World Health Organization as a Varius of Concern, it is also being said that the vaccine will prove to be less effective on Omicron, but beyond these claims, scientists are emphasizing research, so that the nature of this new virus is understood.