scorecardresearch

BJP और AAP के बीच छठ पूजा पर सियासत, देखें

दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर जारी हैं. पहले दिल्ली सरकार ने पूजा से प्रतिबंध हटाया फिर DDMA से भी मंजूरी मिल गई. लिहाजा अब तैयारियां भी अंतिम दौर में हैं. DDMA ने पिछले सप्ताह ही आदेश जारी कर दिया था कि यमुना नदी और बाकी छठ घाटों पर लोग छठ पूजा कर सकते हैं. वहीं अब दिल्ली सरकार ने भी 10 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है. इससे पहले दिल्ली सरकार और बीजेपी के बीच छठ पूजा की अनुमति पर लंबी सियासत का दौर भी चला था. देखें रिपोर्ट.

Chhath Puja is a four-day-long festival dedicated to Lord Surya(Sun God). The festival begins from Chaturthi of Shukla Paksha and ends on Saptami Tithi. Ahead of the festival, the politics have started over Chhath Puja between BJP and AAP. Watch this report.