scorecardresearch

100 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण का कीर्तिमान, प्रधानमंत्री ने दी देश को बधाई

कोरोना का मुकाबला करने के लिए भारत ने जिस रफ्तार से वैक्सीनेशन किया वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का सफर शुरू हुआ था और 21 अक्बूटर तक 100 करोड़ के लक्ष्य तक पहुंच गया. ये मौका पूरे देश के लिए जश्न का है.हिंदुस्तान ने वो कर दिखाया है, जो बड़े बड़े देश नहीं कर पाए. कोरोना के खिलाफ हमारा युद्ध एक मुश्किल मोर्चे से शुरु हुआ. देश ने कोरोना की पहली लहर देखी, दूसरी लहर ने भी देश को झकझोर दिया, लेकिन देश हारा नहीं.देश झुका नहीं और देश थका नहीं. हर देशवासी कोरोना को हराने के लिए जी जान से जुट गया.कोरोना के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान देखते देखते जन अभियान में बदल गया और आज नतीजा सामने है.केंद्र की ठोस रणनीति, राज्यों का सहयोग और हेल्थ वर्कर्स की मेहनत से भारत कोरोना पर विजय की दहलीज पर खड़ा है.देखें लंच टाइम.

Today India has created history.The moment the whole country was waiting for for months has come today. India has achieved the biggest milestone of vaccination. Today the vaccination figure has crossed 100 crores.Watch the video to know more.