भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए अब एक और महायोद्धा की एंट्री हो गई है. सी 295 विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सी 295 एयरक्राफ्ट को वायुसेना को सौंप रहे हैं. इस ट्रांसपोर्ट विमान से वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. 2031 तक भारत के पास ऐसे 56 विमानों का बेड़ा तैयार हो जाएगा.
C 295 aircraft has joined the Indian Air Force fleet. Defense Minister Rajnath Singh today handed over C 295 aircraft to the Air Force at Hindon Airbase in Ghaziabad. Watch the video to know more.