scorecardresearch

Chaitra Navratri Day 2: नौ दिनों के उत्सव का आज दूसरा दिन, देश के मंदिरों में गूंजा मां का जयकारा..

चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन में माता ब्रह्मचारिणी का पूजन किया जाता है. इनके अन्य नाम तपश्चारिणी.. अपर्णा और उमा हैं. माता की पूजा करने से व्यक्ति के सभी काम पूरे होते हैं. कार्यों में आ रही रुकावटें, बाधाएं दूर हो जाती हैं और विजय की प्राप्ति होती है. इसके अलावा माता के आशीर्वाद से हर तरह की परेशानियां भी खत्म होती हैं. मां ब्रह्मचारिणी के नाम का अर्थ काफी खास है. ब्रह्मा का अर्थ है तपस्या और चारणी का अर्थ है आचरण...हिंदू मान्यताओं में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से त्याग, वैराग्य, सदाचार, और संयम की वृद्धि होती है. इसके अलावा देवी की पूजा करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे वह बिना घबराए जीवन की समस्त चुनौतियों का सामना कर सकता है.

Maa Brahmacharini is worshiped on the second day of Navratri. Her worship in Navratri fulfills all wishes. Watch the Video To Know More.