scorecardresearch

Exercise 'Red Flag 24': रेड फ्लैग युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना का पराक्रम, तकनीक और रणनीति साझा करने का मिलेगा मौका

भारतीय वायुसेना के जवान इन दिनों अलास्का में अपने पराक्रम का प्रदर्शन कर रहे हैं. अमेरिकी वायुसेना के साथ ये जवान रेड फ्लैग युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. दो हफ्ते की इस एक्सरसाइज में दोनों देशों के जवानों को एक दूसरे के हुनर परखने का मौका मिल रहा है.

Indian Air Force personnel will carry out the Red Flag Exercise with the US Air Force. For this exercise, 8 Rafale aircraft of the Air Force have reached Eielson Air Force Base in Alaska.