scorecardresearch

Indian Air Force: वायुसेना ने मेडिकल और दूसरे जरूरी सामानों के पैराड्रॉप का किया सफल परीक्षण, जानिए इससे क्या होगा फायदा

जब दुर्गम इलाकों में सड़क के रास्ते पहुंच पाना नामुमकिन हो तो इकलौता रास्ता आसमान का बचता है. भारतीय वायुसेना किसी भी आपदा में आसमान के रास्ते राहत का पैगाम पहुंचाने में एक कदम और आगे आ गई. आगरा में वायुसेना ने मेडिकल और दूसरे जरूरी सामानों के पैराड्रॉप का परीक्षण किया. पैराड्रॉप के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए ब्रिक्स को हजारों फीट की ऊंचाई से नीचे गिराया गया. देखिये इस ट्रायल में वायुसेना ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किस अंदाज़ में किया.

In Agra, the Air Force tested paradrops of medical and other essential items. Bricks specially designed for the para drop were dropped from a height of thousands of feet. Watch the video to know more.