scorecardresearch

INS Aravali Commission: स्वदेशी तकनीक से बने INS अरावली युद्धपोत के जुड़ने से नौसेना की बढ़ेगी ताकत, जानिए क्या है खासियत

आज INS अरावली नेवी के बेड़े में शामिल होने जा रहा है. गुरुग्राम में नए नेवल बेस स्टेशन काे आज नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नेवी में शामिल करेंगे. अरावली की पहाड़ियों में बनाए इस नेवल बेस कमीशन का नाम INS अरावली रखा गया है. इस नेवल बेस से नौसेना हिंद महासागर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. खास बात ये होगी कि यहां AI यानी आर्टिफि​​​​​​शियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम लगाया गया है. ये नेवी के अलग-अलग इंफॉरमेशन और कम्युनिकेशन सेंटर को सपोर्ट करेगा।