अंतरिक्ष की दुनिया में हिंदुस्तान कामयाबी की नई कहानी लिखने को तैयार है. इसरो के री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल पुष्पक ने सफलता की हैट्रिक लगा ली. रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पुष्पक ने तीसरी सफल उड़ान भरी. इस कामयाबी से अंतरिक्ष में भारत अपने मिशन लॉन्च करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया.
ISRO successfully conducted 3rd test landing of the reusable launch vehicle (RLV) Pushpak. Watch this show to know more about the story.