पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है....पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और इस बेदर्द मौसम में भी सेना के जवान सरहदों की निगरानी में जुटे हैं. नए साल पर दुश्मन कोई साजिश न रचे इसलिए पुंछ सेक्टर में जवानों की टुकड़ी चप्पे चप्पे पर अपनी निगाहें बनाए हुए है. देखिए लंच टाइम.