Malabar 2024 Exercise: इंडो-पेसिफिक क्षेत्र के समंदर में आपसी सहयोग और तालमेल बढ़ाने के लिए मालाबार मेरीटाइम एक्सरसाइज 2024 चल रहा है. इस बार इस एक्सरसाइज की मेजबानी भारत कर रहा है और इसमें भारत के साथ जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की नौसेना शामिल है. ये एक्सरसाइज 9 अक्टूबर से शुरु हुआ है. जो 18 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभ्यास का मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों को समझना और उनसे मिलकर निपटना है.