scorecardresearch

Lunch Time: महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश से हाहाकार, फरिश्ता बनकर जवानों बचाई कई जिंदगियां

गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक कुदरती आपदा के बीच जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. एक-एक जान की कीमत है. इस प्रलयंकारी सैलाब के बीच जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने की जंग जारी है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.देवदूत बने जवान अपनी जान की परवाह ना कर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं. वीडियो में दिख रही तस्वीरें औरंगाबाद के बाला नगर की हैं, जहां कपुसवाड़ी नदी पर बने पुल पर से पानी बह रहा है. इसी दौरान दो युवक पुल के ऊपर से बह रहे पानी से मोटरसाइकिल ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ जाता है और बाइक को बचाने के चक्कर में दोनों नदी में बह जाते हैं. इससे पहले कि उनकी जान संकट में आ जाती. गांव वाले किसी देवदूत की तरह दोनों युवकों को बचा लेते हैं. देखें लंच टाइम.

In Maharashtra, 12 of the 18 gates of the Manjara Dam were closed on Wednesday morning as some villages were flooded due to the release of heavy water from the reservoir after heavy rains. Apart from Maharashtra, the havoc of rain and flood continues from Gujarat to Andhra Pradesh. Watch the video for more information.